जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए मतगणना जारी

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों की मतगणना जारी है। इस बार कुल 67 फीसदी मतदान हुआ, जो पिछले वर्षों की तुलना में उल्लेखनीय रूप से कम है। सोमवार शाम पांच बजे मतदान पूर्ण हुआ और देर रात 12 बजे से मतगणना शुरू हो गई। प्रारंभिक दौर में काउंसलर सीटों के लिए विज्ञान संकायों की मतपेटियों की गणना पूर्ण होगी।

विज्ञान संकाय की 15 में से 8 काउंसलर सीटों पर एबीवीपी की जीत
जेएनयू में इस वर्ष 47 सीटों पर विभिन्न संकायों से काउंसलर पद के लिए मतदान हुए हैं। प्रारंभिक रुझानों में अभाविप ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए विज्ञान संकाय की 15 में से 8 काउंसलर सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि शेष सीटों पर भी बढ़त बनाए हुए है।

एबीवीपी का जबरदस्त प्रदर्शन
अभी तक स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, स्कूलों ऑफ बायोटेक, स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंसेज इत्यादि की मतगणना हो चुकी है जिनमें से स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंसेज में 3 में से 2, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग की 4 सीटों में से 2 और स्कूल ऑफ बायोटेक की 2 में से 2 सीटों पर अभाविप ने अपना विजय ध्वज लहरा दिया है।

अभी स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज आदि स्कूलों के लिए काउंसलर पद के लिए मतपेटी खुलनी बाकी है। पूरे परिसर से मिल रहे आंकड़े यह संकेत दे रहे हैं कि अभाविप चारों केंद्रीय पदों पर भी मजबूती से आगे बढ़ रही है।

अभाविप केंद्रीय चुनाव संयोजक अरुण श्रीवास्तव ने कहा, ‘अब तक के रुझान स्पष्ट संकेत दे रहे हैं कि अभाविप चारों पदों पर निर्णायक बढ़त बनाए हुए है। छात्र समुदाय का यह समर्थन संगठन के कार्य, प्रतिबद्धता और छात्रहित की राजनीति में विश्वास का परिणाम है।’

जेएनयू छात्र संघ चुनाव में सेंट्रल पैनल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के पद के लिए 20 उम्मीदवार मैदान में है। इसमें सबसे ज्यादा अध्यक्ष पद पर सात उम्मीदवार उसके बाद महासचिव और संयुक्त सचिव पर पांच-पांच और सबसे कम उपाध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि अलग-अलग स्कूलों में काउंसलर के पदों पर 111 उम्मीदवार दावेदार हैं। इस बार सेंट्रल पैनल में करीब 30 फीसदी, जबकि काउंसलर के पद पर करीब 25 फीसदी महिला उम्मीदवार मैदान में है।

सेंट्रल पैनल के चार पदों पर यह हैं उम्मीदवार
अध्यक्ष के पद पर : आदिती मिश्रा, अंगद सिंह, राज रत्न राजोरिया, शिंदे विजायलक्ष्मी, विकास पटेल, विकास, शिरसावा इंदू
उपाध्यक्ष के पद पर : गोपिका बाबू, शेख शाहनवाज आलम, तान्या कुमारी
महासचिव के पद पर : गोपी कृष्णन यू, प्रीति, राजेश्वर कांत दुबे, शोएब खान, सुनील यादव
संयुक्त सचिव के पद पर : अनुज, दानिश अली, कुलदीप ओझा, मनमोहन, रवि राज

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com