दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल का नेटवर्क डाउन हो गया है। इस दौरान जीमेल और यूट्यूब की सर्विसेज भी काम नहीं कर रही हैं। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, गूगल की सर्विसेज ठप होने की शुरुआत 11:56 जीएमटी पर हुई थी, जिसका असर पूरी दुनिया में नजर आ रहा है।

बता दें कि सर्विस ठप होने के संबंध में गूगल ने भी ट्वीट किया है। अब तक काफी लोग इस बारे में शिकायत दर्ज करा चुके हैं। करीब 54 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वह यूट्यूब नहीं चला पा रहे हैं।
वहीं, 42 प्रतिशत लोगों ने बताया कि यूट्यूब पर वीडियो नहीं चल रहे हैं, जबकि तीन प्रतिशत लोगों ने लॉगिन फेल होने की शिकायत दर्ज कराई है।
वहीं, जीमेल के संबंध में भी काफी शिकायतें आ रही हैं। 75 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे जीमेल में लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, 15 प्रतिशत लोगों ने वेबसाइट एक्सेस नहीं पाने की जानकारी दी है, जबकि आठ प्रतिशत लोगों का कहना है कि उन्हें ईमेल नहीं मिल रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal