जीत के बाद विराट ने ब्रायन लारा को पछाड़ा, गावस्कर से रह गए पीछे...

जीत के बाद विराट ने ब्रायन लारा को पछाड़ा, गावस्कर से रह गए पीछे…

भारतीय कप्तान और वर्ष के सर्वश्रेष्ठ आइसीसी क्रिकेटर विराट कोहली जोहानिसबर्ग टेस्ट से 12 अंक जुटाकर टेस्ट बल्लेबाजों की सर्वकालिक खिलाड़ी रैंकिंग में वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा को पछाड़ने में सफल रहे। कोहली ने तीसरे और अंतिम टेस्ट की शुरुआत 900 अंक से की थी और इस मुकाबले से उन्होंने 54 और 41 रन की बदौलत 12 अंक जुटाए। उनके अब 912 अंक हैं और वह सर्वकालिक सूची में 26वें स्थान पर काबिज हैं, जिसमें डॉन ब्रैडमैन 961 अंक लेकर शीर्ष पर हैं। रैंकिंग में मौजूदा नंबर एक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 947 अंक के साथ सर्वकालिक सूची में दूसरे स्थान पर हैं।जीत के बाद विराट ने ब्रायन लारा को पछाड़ा, गावस्कर से रह गए पीछे...

कोहली ने इस तरह 31वें से 26वें स्थान पर छलांग लगाई और उन्होंने लारा (911), केविन पीटरसन (909), हाशिम अमला (900), शिवनारायण चंद्रपाल (901) और माइकल क्लार्क (900) को पीछे छोड़ा। कोहली अब हमवतन और आइसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम सुनील गावस्कर के करीब पहुंच गए हैं, जिनके 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट के बाद 916 अंक हुए थे। भारतीय कप्तान के पास अब जून में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट या अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में और अंक जुटाने का मौका होगा।

रैंकिंग में सुधार करने वाले अन्य बल्लेबाजों में अमला, डीन एल्गर और अजिंक्य रहाणे शामिल हैं। अमला एक पायदान के फायदे से सातवें, एल्गर दो पायदान के लाभ से 12वें और रहाणो पांच स्थान की छलांग से 18वें स्थान पर हैं। वहीं, फाफ डु प्लेसिस 14वें (दो पायदान नीचे), केएल राहुल 20वें (दो पायदान नीचे), क्विंटन डि कॉक 27वें (सात पायदान नीचे) और एडेन मार्करम 48वें (10 पायदान नीचे) की रैंकिंग गिरी है।

टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग के शीर्ष पांच स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिसमें जेम्स एंडरसन शीर्ष पर काबिज हैं। उनके बाद कैगिसो रबादा, रवींद्र जडेजा, जोश हेजलवुड और रविचंद्रन अश्विन मौजूद हैं। शीर्ष 20 में मोर्नी मोर्केल दो पायदान के फायदे से नौंवे और मुहम्मद शमी दो पायदान के लाभ से करियर के सर्वश्रेष्ठ 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भुवनेश्वर कुमार करियर में पहली बार शीर्ष 20 में पहुंचे। वह दो पायदान के फायदे से 20वें स्थान पर हैं। इशांत शर्मा तीन पायदान के लाभ से अब 26वें स्थान पर, जबकि जसप्रीत बुमराह 36 पायदान के सुधार से करियर के सर्वश्रेष्ठ 46वें स्थान पर पहुंचे हैं।

भुवनेश्वर और शमी ने ऑलराउंडर रैंकिंग में भी सुधार किया है, जिसमें बांग्लादेश के शाकिब अल हसन की बादशाहत जारी है। भुवनेश्वर आठ पायदान की छलांग से रबादा के साथ 12वें स्थान पर, जबकि शमी 27वें से 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com