शादी की ड्रेस के लिए लड़किया क्या कुछ नहीं करती। न्युयॉर्क में रहने वाली एक गृहिणी द्वारा खाली वक्त में टॉयलैट पेपर से एक वैडिंग ड्रेस बनाई जो न्यूयॉर्क में हुए फैशन कम्पीटिशन में 6 लाख 37 हजार रूपए का पहला ईनाम मिला है।

इसे तैयार करने वाली महिला का नाम कारी करलेटो है जिसने इसे टॉयलेट पेपर से बनाया गया है। 1500 तितलियों से सजाया. यह ड्रैस नीचे औऱ पीछे की ओर से 6 फुट चौड़ी है। इस महिला के अनुसार इस वैडिंग ड्रैस को तैयार करने के लिए 3 महीने लगे और जिस वजह से उसे काफी मेहनत भी करनी पड़ी बीच में कारी को एहसास हुआ की वह इस ड्रैस को पूरा नहीं कर पाएगी। इसे बनाने के लिए उसने टॉयलेट पेपर, गोंद, ग्लिटर और टेप का इस्तेमाल किया। यह 1517 एट्रियों में से एक थी। न्यूयॉर्क में 13 वर्ष से आयोजित हो रहे टॉयलेट पेपर ड्रैस कम्पीटिशन में इसे शामिल किया गया था जिससे इसने अन्य सभी को पछाड़ कर पहला ईनाम जीता।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
