सांसद मेनका गांधी सोमवार सुबह जिला अस्पताल पहुंचकर दुष्कर्म पीड़िता बालिका से मिली। परिवारजन से उन्होंने बातचीत भी की। वहीं पुलिस को घटना में संलिप्त दो अन्य आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने अस्पताल का जायजा लिया। 
यह है मामला
बता दें कि कुड़वार थानाक्षेत्र में बीते 13 फरवरी को सात वर्षीय बच्ची से गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया था। घटना के अगले दिन पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था। सांसद मेनका गांधी ने घटना में शामिल अन्य दो आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया। वहीं जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मरीजों ने दलालों के होने की शिकायत की। जिस पर सांसद ने सीएमओ और सीएमएस महिला को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सभी दलालों को चिन्हित कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्टार हॉस्पिटल में प्रसूता की हुई मौत में लिप्त दलाल को जल्द से जल्द पकड़ कर उस पर 302 का मुकदमा दर्ज कराया जाने की बात कही।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal