टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के उपभोक्ताओं को दोबारा झटका लगा है। जियो ने जियो फाइबर के प्रिव्यू ऑफर को बंद कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी अब प्रिव्यू ऑफर वाले यूजर्स को भी पेड प्लान में शिफ्ट कर रही हैं। इसके अलावा कंपनी ने कुछ चुनिंदा यूजर्स को मुफ्त में जियो सेट-टॉप-बॉक्स दिए हैं। आपको बता दें कि उपभोक्ताओं को प्रिव्यू ऑफर के तहत 1,000 एमबीपीएस की स्पीड से प्रति माह 1,100 जीबी डाटा मिलता था। साथ ही यूजर्स को इस सेवा के लिए शुल्क भी नहीं देना पड़ता था। प्रीव्यू प्लान बंद होने की जानकारी टेलीकॉम टॉक ने दी है।

जियो ने फाइबर सेवा को प्रमोट करने के लिए प्रिव्यू ऑफर उतारा था, जिसको अब पूरी तरह से बंद कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, अब यूजर्स को फाइबर सर्विस के लिए मिनिमम 699 रुपये का भुगतान करना होगा।
उपभोक्ताओं को जियो फाइबर सेवा खरीदने के लिए 2,500 रुपये का चार्ज देना पड़ता है। कंपनी इस शुल्क में 1,000 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज और 1,500 रुपये रिफंड के तौर पर लेती है। वहीं, यूजर्स को नए कनेक्शन में वाई-फाई राउटर और ओएनी बॉक्स मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को जल्द ही मुफ्त में सेट-टॉप-बॉक्स भी मिलेगा।
जियो प्रिव्यू ऑफर को खत्म करने के बाद उपभोक्ताओं को पेड-प्लान में शिफ्ट कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ कंपनी ने कनेक्शन कटवाने वाले यूजर्स को जमा हुई राशि रिफंड की हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal