साल 2011 में बॉलीवुड को जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के रूप में एक बेहतरीन फिल्म मिली थी. एक ऐसी फिल्म जिसने सभी को नए जोश से भर दिया था. एक ऐसी फिल्म जिसने सभी को अपने सपने पूरे करने की ताकत दी.

फिल्म के जरिए ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल के रूप में एक ऐसी तिकड़ी मिल गई जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. फिल्म में तीनों का काम शानदार रहा और उनकी आपसी केमिस्ट्री दिल जीतने वाली साबित हुई.
अब उस शानदार फिल्म के बाद कई बार कहा गया कि मेकर्स जिंदगी ना मिलेदी दोबारा का सेकेंड पार्ट भी बनाएंगे. लेकिन इसको लेकर किसी भी तरह की चर्चा हुई ही नहीं.
लेकिन ये ट्रेंड अभय देओल ने बदल दिया है. उन्होंने एक ऐसी हिंट दिया है, जिस वजह से कयास लगने लगे कि बहुत जल्द जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2 देखने को मिल जाएगी.
एक्टर ने फिल्म का सीन शेयर करते हुए लिखा है कि वे ऐसी ट्रिप करने को तैयार है. फोटो में ऋतिक-फरहान और अभय गाड़ी में बैठ अपनी मंजिल तक जा रहे हैं.
फोटो के साथ अभय ने लिखा है- एक और ऐसी ट्रिप के लिए मैं तैयार हूं. 2021 बेहतरीन साबित होना चाहिए.अब अभय का ये लिखना ही हिंट दे रहा है कि एक्टर भी दोबारा ऐसा कुछ करना चाहते हैं.
वे फिर खुद को इस खूबसूरत जर्नी पर जाते हुए देखना चाहते हैं. इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कई सारे फैन्स भी अभय से यही पूछ रहे हैं अगर वे जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का पार्ट 2 लाने वाले हैं.
अब अभय ने तो जवाब नहीं दिया है लेकिन उनका इतना लिखना ही फैन्स को उत्साहित कर गया है. सभी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि 10 साल बाद फिर इस तिगड़ी को बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal