भार्गव कैंप के निवासी कुंगरी के दो बेटे विशाल और उसका भाई अपने रिश्तेदार वरुण के साथ किसी जान-पहचान वाले की लड़ाई सुलझाने वहां पहुंचे थे। लेकिन वहां पहले से घात लगाए बैठे हथियारबंद युवकों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
जालंधर वेस्ट के भार्गव कैंप इलाके में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस खूनी संघर्ष में एक युवक की हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, भार्गव कैंप के निवासी कुंगरी के दो बेटे विशाल और उसका भाई अपने रिश्तेदार वरुण के साथ किसी जान-पहचान वाले की लड़ाई सुलझाने वहां पहुंचे थे। लेकिन वहां पहले से घात लगाए बैठे हथियारबंद युवकों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में वरुण की मौके पर ही मौत हो गई। वह कुंगरी के साले का इकलौता बेटा था। वहीं कुंगरी के दोनों बेटे विशाल और उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह हमला किसी पुरानी रंजिश का परिणाम हो सकता है, या फिर आरोपियों ने पहले से हमले की योजना बना रखी थी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। इस वारदात ने एक बार फिर जालंधर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं और खुलेआम हथियारों के इस्तेमाल से आमजन में भय का माहौल व्याप्त है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal