विवाह की प्लानिंग कर रहे परिवारों को इन्हीं मुहूर्तों पर अपने यहां मंगल आयोजन करना होंगे। लेकिन इसके बाद उन्हें लंबा इंतजार करना होगा। सोमवार, 19 नवंबर को देव उठनी एकादशी से लेकर शुक्रवार, 12 जुलाई 2019 की देव शयनी एकादशी तक 45 दिन शादी के शुभ मुहूर्त रहेंगे। दीपावली के बाद अब लोग देव उठनी एकादशी से विवाह शुरू हो जाते हैं।

इस बार 13 नवंबर से ही गुरु तारा अस्त हो जाने से 8 दिसंबर तक विवाह के मुहूर्त नहीं हैं। 16 दिसंबर से धनु संक्रांति यानी धनु राशि में सूर्य का प्रवेश सुबह 9.8 बजे होगा इसलिए 15 जनवरी 2019 तक मलमास रहेगा।
देवउठनी एकादशी / इस दिन देवी-देवता मनाते हैं दिवाली, जानें इस दिन की खास बातें…
इस समय में भी मांगलिक कार्य नहीं होंगे। इन दिनों में विवाह के लिए मुहूर्त नहीं हैं। यानी अब विवाह समारोह 2019 में ही होंगे। इसमें भी मीन संक्रांति के कारण एक महीने का मलमास आएगा।
14 मार्च से 14 अप्रैल 2019 तक सूर्य मीन राशि में रहेगा। इस मलमास में उपनयन संस्कार को छोड़ कर सभी मांगलिक कार्य बंद रहेंगे।
किस महीने में कब-कब आएंगे शुभ मुहूर्त
जनवरी- 17, 18, 22, 23, 25, 26, 29
फरवरी- 8, 9, 10, 19, 21
मार्च- 8, 9
अप्रैल- 15,16,17,19, 20, 22
मई- 6, 7, 12, 13, 14, 15, 17, 18, 19, 23, 28, 29 30
जून- 8,9, 10, 12, 15, 16, 24, 25
जुलाई- 7, 8, 10, 11
12 जुलाई से चातुर्मास होगा
2019 की देवशयनी तक कुल 45 दिन विवाह के मुहूर्त रहेंगे। 12 जुलाई को देव शयनी एकादशी होगी। इस दिन से चातुर्मास शुरू हो जाने के कारण विवाह नहीं हो पाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal