गेंदे के फूल वैसे तो बहुत से काम में इस्तेमाल होते है। खासकर शादी और त्यौहार पर गेंदे के फूल सजावट के रूप में भी लिए जाते हैं। वही गेंदे का फूल सौन्दर्य के लिए भी काफी फायदेमंद है। जानते हैं इसके कुछ फायदे के बारे में।अगर घर में मच्छरों को कम या दूर करना हो तो घर के आसपास गेंदे की झाड़ियाँ लगाएं। इसकी गंध से मच्छर दूर भागते हैं।
गेंदे के फूल का फायेदा
शरीर के किसी हिस्से में सूजन आ जाने पर इन फूलों को पीसकर पेस्ट बनाकर लगाने लाभकारी होता है।
यह चेहरे के मुहासे को दूर करता है। मुहासे पर जलन होना स्वाभाविक है। इससे निजात पाने के लिए गेंदे से बने प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। गेंदे के फूलों से बनने वाले तेल से चेहरे की मालिश करने पर रक्त परिसंचरण में सुधार होता है।
साथ ही गेंदे के तेल से मालिश करने से त्वचा में निखार आता है। गेंदे के सूखे फूल को लेकर तीन कप पानी में मिलाये। एक घण्टे बाद फूलों को निकाल ले। उसके बाद पानी ठंडा करके बालो में उपयोग करें ये बालो के लिए कंडीशनिंग का काम करेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
