जानिए क्या है लिप बाम के अनोखे इस्तेमाल

अगर हम आपसे कहें कि लिप बाम का इस्तेमाल आप और भी काफी चीजों को ठीक करने में कर सकते हैं. आइए लिप बाम के अनोखे इस्तेमालों के बारे में जानें.
 
1-आपने देखा होगा अक्सर आपके नाखूनों के आस-पास की त्वचा छिलने लगती है ऐसे में उनपर लिप बाम लगाएं. इससे नाखून हाइड्रेट रहेंगे और त्वचा में नमी भी बनी रहेगी. आप देखेंगे कि 2 ही दिनों में आपके नाखून बिल्कुल ठीक हो जाएगें.

2-जुकाम होने पर बार-बार नाक साफ करने से वहां की स्किन ड्राई हो जाती है. ऐसे में आप लिप बाम लगाकर रूखी त्वचा की समस्या से बच सकते हैं.

3-फटी एडि़यों पर आप क्रीम की जगह लिप बाम से कुछ दिनों में ही मुलायम एडियांं पा सकते हैं.

4-अगर आपको आइब्रो बनाने का समय नहीं मिल पा रहा है तो उंगली पर थोड़ा-सा लिप बाम लेकर उसे अपनी आइब्रो पर लगा लें. इससे आइब्रो की शेप सही दिखने लगेगी.

5-अगर आप अपने गालों को हाइलाइट करना चाहती है तो भी आप लिप बाम को चीक बोन्स पर लगाकर गालों को शाइनी बना सकती है.

6-नए जूते या सैंडल पहनने से कई बार पैरों में छाले पड़ जाते है. छालों से बचने के लिए जूते या सैंडल पहनने से पहले आप अपने पैरों की उंगलियों और एड़ी पर लिप बाम लगा लें. इससे आपके पैर खराब नहीं होंगें.

7-अगर आपकी जींस या किसी और चीज की चेन काम नहीं कर रही है तो काम न करने वाली इस चेन पर भी आप लिप बाम लगा सकते हैं. लिपबाम लुब्रिेकेंट की तरह काम करती है और इससे आपकी चेन बार-बार नहीं अटकती. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com