महिलाएँ सेक्स के दौरान अकसर परेशान रहती है और प्रेग्नेन्सी के तनाव से ग्रस्त हो जाती है. ऐसे में अब आपको परेशान होने की ज़रूरत नही हैं.
“वुमन ऑन टॉप” इस पोज़िशन मे महिला अपने पुरुष के पार्ट्नर के ऊपर होतीं हैं. इस पोज़िशन मे सेक्स करने से स्पर्म का बहाव नीचे की तरफ हो जाता है जिससे प्रगेनेंट होने का ख़तरा कम हो जाता है.
“वुमन ऑन दी लैप” इस पोज़िशन वुमन मेन्स के गोद में होती जो सेक्स को एंजाय करने के सबसे अच्छी पोज़िशन मानी जाती है और प्रेग्नेन्सी का कोई ख़तरा नही होता है.
“स्टैंड ऐंड कैरी” ये दुनिया की सबसे अच्छी पोज़िशन होती है और इस पोज़िशन में महिला की पीठ दीवार की तरफ़ होती है और स्पर्म बाहर आ जाता है. ये क्विक सेक्स की सबसे पॉपुलर पोज़िशन मानी जाती है.
‘बंकिंग ब्रोको‘ ये पोज़िशन वुमन ऑन टॉप की पोज़िशन जैसे ही होती है, बस इसमे महिला को पुरुष के घुटने पर बैठना होता है. इस पोज़िशन कपल भूत ऐंजोय करते है और कोई प्रीग्नेंट होने का कोई ख़तरा भी नही होता है.
महिलयों के पीरियड के पाँच दिन पहले औरे पाँच दिन बाद के समय को सुरक्षित समय होता है. इस दौरान को भी कपल बिना कॉंडम के सेक्स कर सकते हैं औरे प्रेग्नेन्सी का कोई भी ख़तरा नही होगा. यही नही इस दौरान आपको अपनी पत्नी का भरपूर सहयोग मिलेंगा क्योंकि इस दौरान महिलयों मे सेक्स की इच्छा ज़्यादा होती है
आ गई हवा में उड़ने वाली कार…160KM की स्पीड से दौड़ेगी जानिए खास बातें…
इंटरकोर्स के दौरना पुरुष जब चरम पर पहुचे तो वेजाइना में डिसचार्ज होने के बजाय बाहर डिसचार्ज हों सकते हैं. हालाँकि ये मुश्किल काम हैं पर ये दुनिया का सबसे सेफ तरीका माना जाता है. इससे सिर्फ़ प्रेग्नेन्सी ही नही बल्कि इंफेक्शन का भी ख़तरा ज़ीरो हो जाता है.
अगर आप सेक्स को पूरी तरह से ऐंजोय करना चाहते है तो आप ओरल सेक्स भी कर सकते है. साइंटिफिक रिसर्च के अनुसार ओरल सेक्स को सबसे सेफ माना जाता है रियल सेक्स से ज़्यादा आनंद भी देता है.
अगर आप कॉंडम यूज़ नही करना चाहते तो आप ड्राई सेक्स सेक्स कर सकते है तो गर्भधारण का भी कोई खतरा नही रहेंगा और आपको पूरा आनंद भी मिलेंगा.
अगर आप पीरियड के तुरंत बाद लहसुन की दो कलियाँ निगल जाए तो गर्भ ठहारने का कोई ख़तरा नही रहता और रोग प्रात्रिरोधक क्षमता भी बढ़ेंगी.