हर इन्सान छुट्टियों में घुमने बहार जाता हैं. बतादें कि कुछ लोग शिमला जाते हैं तो कुछ लोग नैनीताल तो कुछ हरिद्वार घुमने जाते हैं. वहीं अक्सर लोग इसका प्लान पहले से ही बना लेते हैं।
वहीं अगर आप नवंबर का महीना वैसे तो अपने आप में ही बेहद खुशनुमा होता है। ये वो मौसम होता है जब चिपचिपी गर्मी के बाद हल्की-हल्की ठंड मौसम को बेहद खूशनुमा बना देती है।
ऐसे में अगर इस मौसम में आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारत मे मौजूद ये पांच जगह आपके लिए अच्छा विकल्प हैं। खास बात यह है कि ये जगह आपकी जेब के लिए किफायती होने के साथ आपके रोजमर्रा के तनाव की भी छुट्टी करने में आपकी मदद करेंगी। आइए जानते हैं भारत में मौजूद ऐसी ही पांच खूबसूरत जगहों के बारे में।
गणपतिपुले –
गणपतिपुले कोंकण तट का एक बेहद सुंदर बीच है।खास बात यह है कि यह बीच प्रेमियों के साथ-साथ शांत वातावरण पसंद करने वाले तीर्थयात्रियों की भी पहली पसंद है। यहां स्थित स्वयंभू गणेश के मंदिर में हमेशा श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। सुंदर बीच और स्वच्छ पानी के अलावा गणपतिपुले वनस्पति के मामले में भी काफी समृद्ध माना जाता है। यहां आपको मैनग्रोव और नारियल के पेड़ों की भरमार देखने को मिल सकती है।
अगर आप भी कुछ समय के लिए भागदौड़ भरे जीवन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए ही है। बता दें, गणपतिपुले के आसपास आप मलगुंड, वेलनेश्वर, रत्नागिरी,जयगढ़ का किला,पावस और परशुराम मंदिर देख सकते हैं। ध्यान दें, जाड़े का मौसम यहां सबसे सुहावना होता है। इस दौरान यहां इतनी ठंड नहीं होती कि आपको बहुत सारे गर्म कपड़े साथ ले जाने की जरूरत पड़े।