‘जाट’ के इस सपने को चकनाचूर कर देगी Kesari 2? बदलेगा बॉक्स ऑफिस का समीकरण

सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर एक्शन से भरपूर ‘जाट’ की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी हुई थी। पहले दिन फिल्म ने विदेशों में तकरीबन 13 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था, जिसके बाद लग रहा था कि फिल्म जल्द ही धंस भी सकती है। हालांकि, रविवार को जाट ने सिकंदर को मात देकर बॉक्स ऑफिस पर का पूरा का पूरा गणित बदल दिया और सोमवार तक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 53 करोड़ तक कमा लिए।

चार दिनों में बेहतरीन कमाई करने वाली जाट का मंगलवार भी काफी अच्छा बीता और मूवी ने देखते ही देखते 63 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। अब सनी देओल स्टारर इस फिल्म के दुनियाभर में बुधवार की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।

वर्ल्डवाइड सातवें दिन फिल्म की कमाई काफी अच्छी रही और ‘जाट’ एकदम अपने सपने के करीब पहुंच चुकी है। हालांकि, इस फिल्म के रास्ते में अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ आ रही है। ‘जाट’ के किस सपने पर ग्रहण लगाने की तैयारी में है केसरी चैप्टर 2 और फिल्म ने बुधवार को कितनी कमाई की, नीचे देखें फिल्म के सटीक आंकड़े:

दुनियाभर में ‘जाट’ के खाते में अब तक आए इतने करोड़
इंडिया में तो सनी देओल की फिल्म का जलवा चल ही रहा है और हर दिन ये फिल्म 3 से 5 करोड़ का कलेक्शन कर रही है, लेकिन विदेशों में भी फिल्म की धूम है। दुनियाभर में जाट को अमेरिका, यूके, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया सहित कई देशों में रिलीज किया गया, जहां ये फिल्म सबसे अच्छा प्रदर्शन यूएस में कर रही है, क्योंकि वहीं कमाई के सबसे ज्यादा आंकड़े हैं। बुधवार को भी ‘जाट’ अपनी धाक जमाने में सफल रही।

सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाट ने दुनियाभर में रिलीज के सात दिनों के अंदर 71 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड एक दिन में 8 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है।

‘जाट’ के इस सपने को तोड़ सकती है केसरी 2
71 करोड़ कमा चुकी जाट को दुनियाभर में 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार करने के लिए अब महज 29 करोड़ रुपए और चाहिए। हालांकि, अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की केसरी 2 कल यानी कि 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में आ रही है।

ऐसे में जाट के लिए खिलाड़ी कुमार की असल घटना पर बनी फिल्म आना मुसीबत बन सकता है और उनका 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने का सपना अधूरा रह सकता है। जाट के ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो, इस फिल्म ने अब तक 8.1 करोड़ का कलेक्शन किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com