नवंबर 2019 के अंत में भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण ( IRDAI ) ने जीवन बीमा कंपनियों को उन लाइफ इंश्योरेंस और राइडर्स को बंद करने को कहा था जो नए प्रोडक्ट गाइडलाइंस के अनुरूप नहीं थे। इससे पहले इन कंपनियों को इन प्रोडक्ट्स को वापस लेने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2019 दी गई थी,
जिसे 31 जनवरी तक बढ़ाया गया। साथ ही मौजूदा जीवन बीमा पॉलिसियों में बदलाव या उनके लिए दोबारा अनुमति लेने की आखिरी तारीख 29 फरवरी 2020 है।
बीमा नियामक IRDAI जीवन बीमा पॉलिसी को ग्राहकों के लिए ज्यादा फायदेमंद बनाना चाहता है। कई एजेंट ग्राहकों को गलत तरीके से लुभाकर, पॉलिसी से जुड़ी सभी जानकारी ना देकर बेचते हैं। इसके बाद इन पर लगाम लगाई जा सकेगी। इसी संदर्भ में बीमा नियामक ने जीवन बीमा के लिए नए गाइडलाइंस जारी किए थे।