स्मार्टफोन मेकर सैमसंग की ओर से गैलेक्सी सीरीज के दो नए स्मार्टफोन्स को पिछले वर्ष दिसंबर में ग्राहकों के लिए इंट्रोड्यूस किया गया था.कंपनी ने गैलेक्सी A-सीरीज के Galaxy A51 और Galaxy A71 स्मार्टफोन्स को हाल ही में लॉस वेगास में हुए CES 2020 इवेंट में भी शोकेस किया था और जल्द ही ये डिवाइसेज भारत में लॉन्च किए जा सकते हैं.
कुछ दिन पहले ही कंपनी ने सपॉर्ट पेज पर दोनों स्मार्टफोन्स को लाइव किया था और अब सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर डिवाइसेज का ऑफिशल टीजर पोस्ट किया गया है.टीजर पेज पर हालांकि कोई स्पेसिफिकेशंस या डिवाइस के नाम शेयर नहीं किए गए हैं.इसमें डिवाइसेज के कुछ फीचर्स जैसे- बड़ी बैटरी, कैमरा और डिस्प्ले को हाइलाइट जरूर किया गया है.साथ ही ‘notify me’ बटन भी इस टीजर के साथ दिया गया है.साथ ही टीजर पेज पर किसी डिवाइस का नाम भी नहीं बताया गया है.हाइलाइटेड फीचर्स और कैमरा डिजाइन को देखते हुए माना जा रहा है कि यह टीजर नए Galaxy A51 औऱ Galaxy A71 के लॉन्च की ओर इशारा कर रहा है.दोनों ही डिवाइसेज को इंडियन मार्केट में जल्द करेगा दस्तक.
गैलेक्सी A51 के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग के इस फोन में 6.5 इंच O सुपर AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है.फोन में Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है.फोन में 4GB/6GB RAM और 64GB/128GB स्टोरेज ऑप्शन दिये गए हैं.फोन में ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.फोन में 4000mAh बैटरी दी गई है.कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm जैक और ड्यूल सिम सपॉर्ट दिया गया है.फोन में 48MP+5MP+5MP+12MP का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है.फोन में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है.यह फोन ऐंड्रॉयड 10 आउट ऑफ द बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है.
गैलेक्सी A71 के स्पेसिफिकेशंस
फोन में पहले के मुकाबले थोड़ा बड़ा डिस्प्ले दिया गया है.इसके अलावा फोन के क्वाड कैमरा सेटअप में बदलाव किया गया है.अब यह फोन 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ आता है.फोन के क्वाड कैमरा में 64MP+12MP+5MP+5MP के चार सेंसर दिए गए हैं.इसके अलावा फोन में 6.7 इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है.फोन इनफिनिटी O सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.फोन में ऑक्टा कोर CPU, 6/8GB रैम, 128GB स्टोरेज दी गई है.इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत का खुलासा कंपनी ने अभी नहीं किया है.