जल्द पूरा होगा सीलमपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का काम,

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को सीलमपुर में बन रहे निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से फ्लाईओवर का निर्माण कार्य रुक गया था। अगले डेढ महीने के अंदर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

सीएम केजरीवाल के साथ पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान सीएम को फ्लाईओवर के निर्माण के बारे में अधिकारियों ने जानकारी दी।

बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से दिल्ली समेत पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया था। इसकी वजह से जो कार्य किए जा रहे थे वह बंद कर दिए गए थे। अब अनलॉक होने के बाद फिर से निर्माणाधीन काम शुरू हो गए हैं।

आप सरकार में समय से पूरे होते हैं कार्य : दिलीप पांडेय

बारिश के मौसम में जगह-जगह जलभराव की वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत के साथ नई सड़कों के निर्माण और सीवर लाइन डालने का कार्य शुरू हो गया है। स्थानीय विधायक दिलीप पांडेय ने जीटीबी नगर और मुखर्जी नगर वार्ड की सड़कों के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया।

इस कार्य के तहत किंग्सवे कैंप, मुंशी राम रोड, हकीकत नगर रेड लाइट से लेकर मुखर्जी नगर बांध तक, संत परमानंद कॉलोनी रोड, पुलिस चौकी से मंदिर ऑट्रम लाइन अंडर सब डिवीजन-1 में सड़कों का निर्माण किया जाएगा, वहीं तिमारपुर वार्ड, वजीराबाद गली नंबर 3, काली घाट और राम घाट के पास नई सीवर लाइन बिछाने के का कार्य शुरू हो जाएगा।

इस अवसर पर दिलीप पांडेय ने कहा कि सरकारी कार्य तय समय में पूरे हों, यह आम आदमी पार्टी सरकार ने ही सुनिश्चित किया है। इससे पूर्व कई वर्षो तक सरकारी योजनाएं लटकी रहती थीं, लेकिन आप सरकार ने कई कार्यो को तय समय में पूरा किया है। उन्होंने कहा कि वर्षो से लंबित पड़ी सिग्नेचर ब्रिज योजना को आप सरकार ने निगरानी करके शुरू कराया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com