जल्द पूरा करना चाहते हैं होम लोन की EMI, आजमाएं ये चार तरीके

किसी लोन के बिना घर खरीदना मुश्किल काम माना जाता है। जब तक लोन चुकाया नहीं जाता यह एक सिरदर्द ही बना रहता है, खासकर तब जब आप कुछ ईएमआई भरने से चूक जाते हैं। यदि आप किसी ईएमआई को भरने से चूक जाते हैं तो लोन का बोझ और बढ़ जाता है। फिर बैंक इसपर आपसे जुर्माना वसूलते हैं। हम इस खबर में आपको चार ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनसे आपकी ईएमआई का बोझ जल्द ही कम हो जाएगा।

वेतन की तारीख: कोशिश करें कि अपनी ईएमआई की तारीख अपनी सैलरी की तारीख के नजदीक रखें, इससे आप ईएमआई भुगतान को लेकर कभी नहीं चूकेंगे। ईएमआई और एसआईपी के पेमेंट के बाद बचे धन के साथ अपने खर्च की योजना बनाएं। चाहें तो यह भी सुनिश्चित कर लें कि बकाया भुगतान के लिए आपके होम लोन पर कोई अतिरिक्त शुल्क तो नहीं लगाया गया है।

नियमित भुगतान करें: नियमित पार्ट पेमेंट से आप अपने होम लोन को तेजी से भर सकते हैं। आप होम लोन भरने के लिए एनुअल बोनस, बीमा पॉलिसी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com