जया बच्चन अक्सर अपने तीखे तेवर के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं । जब भी कोई उनकी तस्वीरें लेना चाहता है या सेल्फी लेने की कोशिश करता है तो वो उसे बुरी तरह डांट देती हैं । हाल ही में जया बच्चन ने फिर से कुछ ऐसा ही किया है। जया बच्चन एक रेस्त्रां से बाहर निकल रही थीं । तभी फैंस उनकी मोबाइल से फोटो लेने लगे।
जया, करण जौहर की मां हीरू जौहर की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थीं। जब जया बाहर आईं तो फैंस मोबाइल से उनकी तस्वीरें लेने लगे । जया को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने फैन को अपने पास बुलाया और कहा, ‘मोबाइल से फोटो क्यों ले रहे हो । मुझसे पूछा तुमने। तमीज सीखो ।’
जया बच्चन ने एक नहीं बल्कि दो फैंस की क्लास लगा । दूसरे फैन से जया ने कहा, ‘अभी उस आदमी को डांटा है ।’ जब फैन ने उन्हें सॉरी बोला तो जया कहती हैं, ‘अंग्रेजी में सिर्फ सॉरी ही सीखा है ।’ जया बच्चन का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने जया के इस बर्ताव पर नाराजगी जताई है । कई लोगों ने जया को उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह शांत रहने को कहा है । कुछ यूजर्स ने जया को ‘घमंडी’ बताया । एक यूजर ने पूछा, ‘ये इतना बुरा बर्ताव क्यों करती हैं ।’
कुछ ने मीडिया से कहा कि वो जया बच्चन का पूरी तरह से बायकॉट करें । एक यूजर ने लिखा, ‘ये आखिर है कौन जो सबको इस तरह से डांट देती हैं ।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘ये आंटी ने तो अपनी रिस्पेक्ट खुद खो दी है ।’ बता दें कि जया बच्चन अक्सर अपने इस बर्ताव को लेकर ट्रोल होती हैं ।
https://www.instagram.com/p/BvJcJppjMC3/?utm_source=ig_embed
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal