नरेंद्र मोदी सरकार के जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की सिफारिश पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाया है। अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में छोटे लोहिया के नाम से मशहूर जनेश्वर मिश्र की जयंती पर उनको नमन किया।

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की सिफारिश पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि देश आपसी विमर्श से चलेगा। यहां पर सबकी सहमति से ही किसी भी मसले का हल निकलेगा। सभी हमारे लोग हैं, सबसे बात होनी चाहिए। किसी को भी दबाना नहीं चाहिए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कहीं नेताओं को नजरबंद कर देना। इंस्टीट्यूशन को अपने दबाव में लेना भारतीय जनता पार्टी से कोई सीखे। उन्होंने कहा कि सवाल कश्मीर का ही नहीं है, अगला सवाल यह है कि पाक अधिकृत कश्मीर का क्या होगा।
जम्मू-कश्मीर में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 में यह प्रावधान किया गया था।
जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी इस प्रावधान के सख्त खिलाफ थे। उन्होंने धारा 370 हटाने के लिए आंदोलन चलाया था. मुखर्जी का बलिदान जम्मू-कश्मीर में हुई था। जम्मू-कश्मीर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने धारा 370 का विरोध शुरू किया था। उन्होंने एक देश में दो विधान, एक देश में दो निशान, एक देश में दो प्रधान-नहीं चलेंगे नहीं चलेंगे जैसे नारे दिए। देश की एकता और अखंडता को लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आंदोलन चलाया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal