जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के खुदवानी क्षेत्र में सुबह से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ के बारे में जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि मुठभेड़ वाली जगह से तीन आतंकियों के शव आैर बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे खुदवानी क्षेत्र को घेरा हुआ है। मुठभेड़ और तलाशी अभियान लगातार जारी है। कहा जा रहा है कि ये आतंकी शनिवार को कॉन्स्टेबल मोहम्मद सलीम की अपहरण आैर हत्या में शामिल थे। आतंकियों ने बेहद क्रूरता के साथ सलीम मारा था।
सलीम शाह की मौत का बदला ले लिया
एेसे में साथी की मौत से दुखी सुरक्षाबलों ने 24 घंटे के अंदर कॉन्स्टेबल सलीम शाह की मौत का बदला ले लिया है। बता दें कि कॉन्स्टेबल सलीम शाह छुट्टी पर चल रहे थे। आतंकियों ने कॉन्स्टेबल सलीम शाह को शुक्रवार रात को उनके घर से अगवा कर लिया था। सलीम शाह का शव शनिवार को रेडवानी पयीन गांव के निकट एक नर्सरी से पाया गया था। शाह के शव पर जख्मों के गहरे निशान पाए गये थे। इससे यह साफ पता चल रहा था कि उन्हें आतंकियों ने बुरी तरह से प्रताड़ित किया था। कहा जा रहा है कि इस घटना को अंजाम हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने दिया था।