मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर के दूसरे उप राज्यपाल के रूप में शुक्रवार को शपथ ली। उपराज्यपाल ने कहा कि कश्मीर भारत का स्वर्ग है। मुझे यहां भूमिका निभाने का अवसर दिया गया है।

पांच अगस्त एक महत्वपूर्ण तारीख है। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर मुख्यधारा में आया है। वर्षों बाद यहां कई परियोजनाएं शुरू हुई हैं। मेरी प्राथमिकता उन परियोजनाओं को आगे ले जाना है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि बिना किसी पक्षपात के संवैधानिक शक्तियों का उपयोग लोगों के कल्याण के लिए किया जाएगा। मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी शिकायतों को सुना जाएगा और हम समाधान का रास्ता खोजने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य यहां के विकास को आगे बढ़ाना है।
बता दें कि आज सभी प्रशासनिक सचिवों की बैठक भी बुलाई गई है। यह बैठक सचिवालय में शाम सवा तीन बजे होगी। इसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा रोडमैप का खुलासा करेंगे।
इस बैठक के संबंध में जीएडी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी प्रशासनिक सचिव तय समय पर उपस्थित हों। माना जा रहा है कि बैठक में वे अपना विजन सबके सामने रखेंगे। प्रशासन किस प्रकार चलाना है और क्या प्राथमिकताएं होंगी, इसकी रूपरेखा वे अधिकारियों के समक्ष रखेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal