जम्मू-कश्मीर में तेजी से हो रहे कोरोना संक्रमण के प्रसार से शुक्रवार को संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार जाने की आशंका है। प्रदेश में वीरवार को 1592 नए संक्रमित मामलों की पहचान हुई। इसमें जम्मू संभाग से 770 और कश्मीर से 822 मामले हैं।
नए संक्रमित मामलों में एक हफ्ते से जिला जम्मू सबसे आगे चल रहा है। संक्रमितों का आंकड़ा 49134 तक पहुंच गया है, जिसमें 14074 मामले सक्रिय हैं। इस बीच प्रदेश में 13 और लोगों ने दम तोड़ दिया। इसमें जम्मू संभाग से 8 और कश्मीर से 5 मौतें हुई हैं। कुल 845 मौतों में से 714 कश्मीर संभाग से ही हुई हैं।
जिला जम्मू में 2, राजोरी में 2, सांबा में 2, डोडा में 1 और रियासी में एक मौत हुई है। जिला जम्मू में सर्वाधिक 421 संक्रमित मामले सामने आए। जिसमें 51 ट्रैवलर और 370 अन्य वर्ग से हैं। इसी तरह श्रीनगर से 218, बारामुला से 75, पुलवामा से 68, बडगाम से 190, अनंतनाग से 49, बांदीपोरा से 56, कुपवाड़ा से 85, कुलगाम से 15, शोपियां से 2 और गांदरबल से 64 मामले हैं। जम्मू संभाग से राजोरी से 48, कठुआ से 47, उधमपुर से 28, सांबा से 35, रामबन से 8, डोडा से 31, पुंछ से 78, रियासी से 28 और किश्तवाड़ से 46 मामले हैं।
जम्मू-कश्मीर में वीरवार को कोरोना के 2859 संदिग्ध लोग निगरानी में लिए गए। अब तक कोरोना संक्रमित, उनके संपर्क और विभिन्न यात्राओं से जुड़े 505236 लोगों को निगरानी में लिया जा चुका है। इसमें 44022 को घर पर क्वारंटीन, 14074 को आइसोलेशन, 52126 को घर पर सर्विलांस पर लिया गया। अब तक 394169 लोगों ने सर्विलांस अवधि को पूरा कर लिया है। अब तक 1152563 सैंपलों में से 1103429 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
कोरोना के लगातार संक्रमित मामलों में बढ़ोतरी से कश्मीर की तुलना में जम्मू संभाग में सक्रिय मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। कुल 14074 सक्रिय मामलों में जम्मू संभाग से 7299 और कश्मीर से 6775 मामले हैं। आगामी दिनों में भी यह आंकड़ा बढ़ने के आसार हैं।
जम्मू-कश्मीर के विभिन्न अस्पतालों में वीरवार को कोरोना के 344 संक्रमित मरीज ठीक हुए। इसमें जम्मू संभाग से 71 और कश्मीर से 273 मरीज हैं। अब तक प्रदेश में 34215 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसमें जम्मू संभाग से 7437 और कश्मीर से 26778 मरीज हैं।