जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के आतंकी जहूर अहमद राठेर को अनंतनाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. राठेर पर कुलगाम में बीते साल तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या का भी आरोप है. इसके अलावा कुलगाम में एक पुलिसकर्मी की हत्या का भी आरोप है. राठेर को पूछताछ के लिए कश्मीर लाया जा रहा है.
राठेर ने 2004 में पीओके में ट्रेनिंग ली थी. साल 2006 में उसने सरेंडर किया था. बीते साल फिर से उसने पुलिस और नेताओं की हत्या करनी शुरू कर दी थी.एक सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सांबा में पुलिस ने टीआरएफ के आतंकी जहूर अहमद राठेर उर्फ साहिल उर्फ खालिद को गिरफ्तार किया है.वह सांबा में छिपा हुआ था. पुलिस ने सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया.
बीजेपी के तीन कार्यकर्ता फिदा हुसैन यातू, उमर राशिद बेग और उमर रमजान हजम कुलगाम में बीते साल 29 अक्टूबर को मारे गए थे. इन तीनों की हत्या का भी कनेक्शन राठेर से है.इसके अलावा कुलगाम में ही एक पुलिसकर्मी की हत्या में शामिल होने का आरोप भी राठेर पर ही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
