जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। शुक्रवार सुबह उनकी बेटी ने फोन पर बताया कि उन्हें और उनकी मां महबूबा को घर में नजरबंद कर दिया गया है।

दोनों में से किसी को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। बता दें कि महबूबा मुफ्ती आज पुलवामा दौरे पर जाने वाली थीं, लेकिन अब नजरबंद होने के बाद वो नहीं जा पाएंगी।
इसके साथ ही महबूबा मुफ्ती ने खुद ट्वीट भी किया है। महबूबा ने लिखा कि मुझे फिर से अवैध रूप से हिरासत में लिया गया है। पिछले दो दिनों से, जम्मू और कश्मीर प्रशासन मुझे पुलवामा में स्थित पार्टी नेता वहीद उर रहमान के परिवार से मिलने की इजाजत नहीं दे रहा है।
उन्हें आधारहीन आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया था। यहां तक कि मेरी बेटी को भी नजरबंद कर दिया गया। भाजपा के मंत्रियों और उनके सहयोगियों को कश्मीर के हर कोने में घूमने की अनुमति है, लेकिन सुरक्षा केवल मेरे मामले में एक समस्या है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal