जम्मू में भाजपा मुख्यालय में शुक्रवार को प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैना व महासचिव संगठन अशोक कौल की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में किश्तवाड़ से नेशनल कांफ्रेंस के नेता इंद्रजीत और रणजीत समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए।

रैना ने पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास पर विश्वास करती है। साथ ही हर क्षेत्र के संतुलित विकास की पक्षधर है। भाजपा राष्ट्र और समाज के लिए समर्पित पार्टी है। इसमें निजी स्वार्थ के लिए कोई जगह नहीं है।
पूर्व मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं के भाजपा में शामिल होने से किश्तवाड़ व अन्य इलाकों में भाजपा और मजबूत होगी। उधर, भाजपा के उपाध्यक्ष राजीव चाढ़क की मौजूदगी में गूल क्षेत्र के कई कांग्रेस नेताओं ने भाजपा का दामन थामा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal