हरियाणा के गोहाना से दु:खद खबर सामने आ रही है। गोहाना के गांव जवाहरा में बीजेपी के मुडलाना मंडल अध्यक्ष की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। जमीनी विवाद के चलते हत्या वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर खानपुर मेडिकल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से मामले में पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र शाम के समय अपनी गली में मौजूद था। इस दौरान गांव के ही मन्नू पुत्र जगदीश ने सुरेंद्र पर फायरिंग कर दी। एक गोली गाँव की गली में मारी और दूसरी गोली दुकान में मारी। करीबन 2 से 3 गोलियां चलाई गई है।
जानें क्या था मामला
बताया जा रहा है कि मन्नू की बुआ की जमीन सुरेंद्र द्वारा खरीदी गई थी। जिसको लेकर वह रंजिश रखे हुए थे। सुरेंद्र ने 2021 में एक जमीन का सौदा करवाया था और खुद की जमीन का भी सौदा करवाया हुआ था। जमीन को लेकर दोनों पक्षों में आपसी रंजिश थी और कोर्ट में भी मामला चल रहा था।
सुरेंद्र पहले इनेलो पार्टी में जुड़ा रहा है उसके बाद भाजपा ज्वाइन कर ली थी। जनवरी 2021 में गांव जवाहरा के रहने वाले नंबरदार सुरेंद्र को भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया था। भाजपा नेता की हत्या के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने कई टीमें गठित कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट चुकी है।