आधी रात को अचानक पति को जगाकर पत्नी ने याद दिलाया अपना जन्मदिन तो पतिदेव की हो गई सिट्टी पिट्टी गुल….
पार्क ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स- अपने मरीजों के स्वास्थ्य का एक बेजोड़ रक्षक |
1.
चिंटू- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है?
मिंटू- घरवाली
चिंटू- मतलब?
मिंटू- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है।
2.
दो बच्चों की मां तीसरी शादी कर रही थी…!
फेरों के समय एक बच्चा रोने लगा…!
मां का जवाब सुनकर दूल्हा बेहोश हो गया…!
मां बोली चुप हो जा नहीं तो अगली बार नहीं
लाऊंगी…!
3.
पति भागा भागा होटल के मैनेजर के पास आया और चिल्लाता हुआ बोला
जल्दी चलो, मेरी बीवी खिड़की से कूद कर जान देना चाहती है
मेनेजर-मैं क्या करूं
पति-कमीने, खिड़की नहीं खुल रही है।
4.
अचानक रात को 2 बजे पत्नी ने पति को नींद से जगाया
पत्नी : “फिल्म त्रिदेव में कौन-कौन सी हीरोइन थी” ?
पति : “माधुरी दीक्षित , संगीता बिजलानी और सोनम” !!
पत्नी : “फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे में काजोल का क्या नाम था” ?
पति : “सिमरन” !!
पत्नी : “सामने वाले फ्लैट में आई कविता को सोसाइटी में आए कितना टाइम हुआ है” ?
पति : “दो महीने”
लेकिन तुम ये सब क्यूं पूछ रही हो ?
पत्नी : “आज मेरा बर्थडे था”
“सन्नाटा” !
5.
किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का हाथ दुल्हन के हाथ में थमा दिया.
एक बच्चा ये देख रहा था,
उसने अपने पिता से पूछा -पिताजी दूल्हा और दुल्हन
आपस में हाथ क्यों मिला रहे हैं?
पिता ने उत्तर दिया – बेटा, पहलवान अखाड़े में उतरने से पहले हाथ जरूर मिलाते हैं.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
