उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की आदतों के बारे में काफी कुछ कहा जाता है। उनको बेहद क्रूर भी बताया जाता रहा है। लेकिन अब जो बात सामने आई है उसमें उनका एक नया ही रूप सामने आया है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने दावा किया है कि जब ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उनके बीच पहली बार सिंगापुर में बैठक हुई थी, उस वक्त राष्ट्रपति से बातचीत के दौरान किम ने उन्हें आंख मारी थी। उन्होंने इस वाकये का जिक्र अपनी नई किताब स्पीकिंग फॉर माइसेल्फ में किया है।

इस किताब में उन्होंने ये भी लिखा है कि जब उन्होंने इस बात का जिक्र राष्ट्रपति ट्रंप से किया तो वो भी इस पर मजे लेने से नहीं चूके। उन्होंने हंसते हुए मजाक में सारा से कहा कि नॉर्थ कोरिया तानाशाह उन्हें ले जाना चाहते थे। उनका आप पर दिल आ गया था, इसलिए उन्होंने आपके साथ फ्लर्ट किया था। उन्होंने मजाक में ये भी कहा कि अब आप हम लोगों के लिए उत्तर कोरिया जा रही हो। हालांकि, सारा ट्रंप के इस मजाक को बखूबी समझ रही थीं इसलिए उन्होंने कहा कि बस करें सर रहने ही दें अब। सारा ने जिस किताब में इन घटनाओं का खुलासा किया है वो कुछ दिनों के बाद रिलीज होने वाली है। इन घटनाओं से किम की उस छवि को बल मिला है, जिसमें उन्हें तानाशाह के अलावा अय्याश भी बताया जाता रहा है।
गौरतलब है कि किम और ट्रंप के बीच पहली बार मुलाकात जून 2018 में हुई थी। दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच हुई इस बैठक को लेकर काफी कुछ उम्मीदें लगाई जा रही थीं। ये बैठक उस समय हुई थी, जब उत्तर कोरिया को लेकर पूरी दुनिया चिंतित थी और वो 2017 में कई मिसाइल परीक्षण कर चुका था। कोरियाई प्रायद्वीप में इसको लेकर काफी तनाव था। इसके अलावा कई दूसरे देश भी किम के रवैये से काफी चिंतित थे। मीडिया भी इस बैठक को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रही थी, लेकिन इसमें कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई।
इस दौरान हुई घटना का जिक्र करते हुए सारा ने ये भी लिखा है कि उस वक्त ट्रंप और किम के बीच वुमन स्पोर्ट्स पर चर्चा चल रही थी। तभी सारा की आंखें किम की आंखों से मिल गईं। उन्होंने लिखा है कि इसके बाद उन्हें ऐसा लगा कि जैसे उत्तर कोरिया के तानाशाह ने उन्हें आंख मारी। इस घटना से वो हैरान थीं। उन्होंने तुरंत अपना ध्यान बदला और नीचे नजरें कर बैठक के नोट्स बनाने में लग गईं। इस दौरान वो बस यही सोचती रही कि आखिर क्या हुआ?
उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि वो इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि किम ने केवल उन्हें देखा ही नहीं था, बल्कि फ्लर्ट करने की कोशिश की थी। बैठक खत्म होने के बाद जब अमेरिकी राष्ट्रपति एयरपोर्ट पर जाने लगे तब सारा और जॉन केली भी उनके साथ थे। तभी उन्होंने ट्रंप को इस घटना के बारे में बताया था। आपको बता दें कि सारा सैंडर्स रिपब्लिकन पार्टी से संबंध रखने वाले एक प्रभावशाली परिवार से आती हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
