पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी शुक्रवार को पहुंचे नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ने कहा कि जनता की सुरक्षा के लिए ही पीएम ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है।
जन सामान्य से अपील है कि 22 मार्च को घरों से बाहर न निकलें। बुजुर्गों और बच्चों की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है। वाराणसी में कोरोना से संक्रमित लोगों के उपचार के लिए बीएचयू, डीडीयू समेत अन्य अस्पताल से लेकर दो होटलों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया है।
योगी सरकार की तीन साल की उपलब्धियों को बताते हुए वाराणसी के प्रभारी मंत्री ने कहा स्मार्ट सिटी के तहत सूबे के 10 शहरों में केंद्र सरकार कार्य करा रहा तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने सात अन्य नगर निगमों को भी स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।
मीडिया से बातचीत के बाद नगर विकास मंत्री ने डीडीयू अस्पताल का निरीक्षण किया। साथ में प्रशासनिक अधिकारियों व भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे।