श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा की सांसद हेमामालिनी ने वीडियो जारी कर सबसे पहले राधे-राधे कहा। उन्होंने कहा कि आज ब्रज में हर्षोल्लास का वातावरण है। जन्माष्टमी के इस पावन पर्व पर सभी ब्रजवासियों और कृष्ण भक्तों को शुभकामनाएं।

जन्माष्टमी बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाने वाला अत्यंत पावन पर्व है। इस शुभ अवसर पर भगवान कृष्ण की अद्भुत लीलाओं को स्मरण करें और बड़ी से बड़ी चुनौतियों को पार करने के लिए आध्यात्मिक शक्तियों को प्राप्त करें। सांसद ने यूट्यूब पर चल रहे दो भजन भी अपने समर्थकों को भेजे हैं।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। ऊर्जा मंत्री ने अपने संदेश में कहा कि बदली हुई परिस्थितियों में इस बार कान्हा की नगरी अपने भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को पूर्व की भांति उतने धूमधाम से नहीं मना पा रही है।
फिर भी लोगों के मन में प्रभु के जन्मोत्सव का उत्साह और उल्लास उसी प्रकार बना हुआ है। उन्होंने अपील की कि कोरोना संकट को देखते हुए लोग शासन के नियमों का पालन करें और अपने घर पर ही रहकर भगवान से इस वैश्विक संकट को समाप्त करने की प्रार्थना करें।
उन्होंने कहा कि हमें अभी अनुशासन में रहकर कोरोना से अपनी लड़ाई लड़नी है। हमने अभी तक जो संयम बरता है उसी कारण हम इस पर काफी हद तक नियंत्रण पा सके हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal