लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रहे राम विलास पासवान शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। पटना के दीघा स्थित जनार्दन घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

बेटे चिराग पासवान ने उन्हें मुखाग्नि दी। जनार्दन घाट पर हजारों लोगों ने रामविलास पासवान को आखिरी श्रद्धांजलि दी। इससे पहले शुक्रवार को लोजपा कार्यालय पर पासवान के अंतिम दर्शन के लिए समर्थकों की भीड़ जुटी रही।
अंतिम संस्कार में केंद्रीय कैबिनेट की तरफ से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि ये समय पासवान के जाने का नहीं था। रामविलास पासवान को अंतिम विदाई दी जा रही है। रामविलास पासवान के अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal