रोमांच के शौकीन हमेशा ही कुछ मजेदार और ऐसे खतरनाक कामों की तलाश में रहते हैं जिनसे उन्हें जबरदस्त रोमांच मिल सके। इसकी तलाश में कई बार लोग अपनी जान की बाजी भी लगा देते हैं। ऐसे ही रोमांच की तलाश इस साइक्लिस्ट ग्रुप को थी जो एक जंगल में आनंद उठाने गए थे, लेकिन अपनी जान गवाने से बाल-बाल बच गए।

आप सोचेंगे साइकिल चलाने में क्या रोमांच मिलेगा, लेकिन पहाड़ी इलाकों में साइकिल दौड़ाएंगे तो उसका अलग ही मजा होगा। मगर ऐसी स्थिति में आप नहीं चाहेंगे कि कोई जंगली जानवर आपसे टकरा जाए। इस साइक्लिस्ट ग्रुप के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। स्लोवाकिया के मलिन ब्रोड के जंगल में यह ग्रुप रोमांच की तलाश में गया था लेकिन इनका सामना एक भालू से हो गया। राहत की बात यह रही कि फंसने वाले दोनों शख्स अपनी साइकिलों पर थे और उसे पूरी रफ्तार से दौड़ा रहे थे, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई।
वहीं एक साइक्लिस्ट के हेलमेट पर कैमरा लगा था जिसके जरिए यह वायरल वीडियो रिकॉर्ड हो गया। वीडियो में एक भालू कुछ दूरी तक साइक्लिस्ट का पीछा करता हुआ नजर आ रहा है। यूट्यूब पर वीडियो डुसान विन्जिक ने अपलोड किया है। अपलोड होने के एक दिन के अंदर ही वीडियो को 38 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं। एक दिन में ही वीडियो काफी वायरल हो चुका है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal