कोई परेशानी ना हो. लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं से उन्हें ऐसी परेशानी हो ही जाती है जो हमारी नज़र से बच जाती है. ऐसा ही एक बच्चे के साथ भी हुआ जो सिर्फ 5 महीने का था. ये बच्चा बहुत ही असहज हो रहा है जिस पर उसकी माँ का ध्यान नहीं जा रहा था. लेकिन जब गौर किया तो वह भी देखकर दंग रह गई.
दरअसल, ये मामल चीन से सामने आया है जो मेडिकल का बेहद ही अजीबोगरीब मामला था. बच्चा काफी रोये जा रहा था लेकिन परिजन इसे नहीं समझ पाए कि उसे क्या हुआ है. जब डॉक्ट
र ने बच्चे की जांच की तो पता चल कि उसकी आँखों में 11 जिन्दे कीड़े हैं. डॉक्टर ने बड़ी ही सावधानी से बच्चे की सर्जरी कर उन्हें बाहर निकाला लेकिन ये समझ में नहीं आया कि ये कीड़े आये कैसे. परिजन के पूछने पर डॉक्टर ने बताया कि दांग डोंग नाम के इस बच्चे को नेमाटोड नामक संक्रमण हुआ है जो आंखों की सतह पर और पलक के अंदर फैला है. इससे आँखों में खुजली होने लगती है और कीड़े पैदा हो जाते हैं.
दरअसल, ये मामल चीन से सामने आया है जो मेडिकल का बेहद ही अजीबोगरीब मामला था. बच्चा काफी रोये जा रहा था लेकिन परिजन इसे नहीं समझ पाए कि उसे क्या हुआ है. जब डॉक्टर ने बच्चे की जांच की तो पता चल कि उसकी आँखों में 11 जिन्दे कीड़े हैं. डॉक्टर ने बड़ी ही सावधानी से बच्चे की सर्जरी कर उन्हें बाहर निकाला लेकिन ये समझ में नहीं आया कि ये कीड़े आये कैसे. परिजन के पूछने पर डॉक्टर ने बताया कि दांग डोंग नाम के इस बच्चे को नेमाटोड नामक संक्रमण हुआ है जो आंखों की सतह पर और पलक के अंदर फैला है. इससे आँखों में खुजली होने लगती है और कीड़े पैदा हो जाते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal