छिंदवाड़ा : अब बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अहम फैसला लिया गया जिसमे अब बिना हेलमेट लोगों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। 

पुलिस की बार-बार कार्रवाई, हिदायत के बाद भी आप हेलमेट लगाने से परहेज करते हैं। तो अब आपकी मुश्किल बढ़ सकती है। दरअसल पहले तो आपको चालान भरना पड़ सकता है दूसरा आपके वाहन में अब बिना हेलमेट आपको पेट्रोल भी नहीं मिलेगा।

दरअसल बढ़ते सड़क हादसों, सड़कों पर बहते खून और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए गुरुवार के दिन कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन हुआ। कलेक्टर मनोज पुष्प की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा की मौजूदगी में आयोजित बैठक में सदस्य सचिव एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण आसिफ मंडल, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया, डीएसपी यातायात रामेश्वर चौबे, प्रभारी आयुक्त नगर पालिका निगम कमलेश निरगुड़कर और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

इस दौरान कलेक्टर ने नगर पालिका को निर्देश दिया कि शहर से अतिक्रमण हटाने एवं यातायात सुगम बनाने के लिए संयुक्त रूप से प्रतिदिन क्रेन की उपलब्धता करते हुए अतिक्रमण हटाएं, शहर के चिह्नित स्थलों पर लेफ्ट टर्न चिह्नित किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com