देश के नामी संस्थानों में शुमार जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में फीस वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर छात्र-छात्राएं संसद की ओर कूच कर रहे हैं। पुलिस की भारी व्यवस्था के बीच प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने रास्ता बदल लिया है। इसके तहत पहले तो छात्र जेएनयू की ओर वापस मुड़े फिर स्वामी विवेकानंद मार्ग, हयात होटल और फिर सरोजनीनगर होते हुए लीला होटल पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि अगले कुछ घंटों के दौरान छात्र संसद मार्ग तक पहुंच जाएंगे।
इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने एक के बाद एक दूसरा बेरिकेड भी तोड़ दिया, लेकिन तीसरे बैरिकेड पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए अब तक 200-300 से अधिक छात्र-छात्राओं को हिरासत में लिया है। जिन्हें वसंतकुज समेत कई अन्य थानों में ले जाया गया है।
JNU Student Protest LIVE :
- हॉस्टल फीस में भारी इजाफा के चलते जेएनयू प्रशासन और छात्रों के बीच टकराव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
- इससे पहले जेएनयू नॉर्थ गेट का बैरिकेड तोड़कर ढपली बजाते और नारेबाजी करते छात्र-छात्राओं का मार्च आगे बढ़ा। प्रदर्शन के दौरान छात्र फीस वृद्धि वापसी की मांग कर रहे हैं।

- मिली जानकारी के मुताबिक, जेएनयू के गेट पर बने बैरिकेड को तोड़कर 1000 से अधिक छात्र-छात्राएं संस्थान से बाहर आ चुके हैं। वहीं, पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए मोर्चा संभाल लिया है।
- जेएनयू के गेट के बाहर बैरिकेड लगाकर पुलिस ने मैन गेट बंद कर दिया है। पुलिस की तैयारी है कि आगे बढ़ना तो दूर गेट पर ही प्रोटेस्ट मार्च रोक दिया जाय। हालांकि अभी मार्च शुरू नही हुआ है।

- प्रदर्शन की कड़ी में बड़ी संख्या में जेएनयू के छात्र गेट की ओर बढ़ रहे हैं। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने पूरे गेट को घेरा हुआ है। वहीं, भारी संख्या में संस्थान के बाहर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है।
- प्रदर्शनकारी छात्रों ने अपना मार्च सफल बनाने के लिए अन्य विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं से भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।
जेएनयू छात्र बढ़ी हुई होस्टल फीस समेत कई मुद्दों को लेकर विरोध स्वरूप जेएनयू से सांसद तक मार्च निकाल रहे हैं। इसकी सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस ने 9 कंपनी फ़ोर्स लगाई हैं, जिनमें पैरा मिलिट्री फ़ोर्स भी शामिल है। वहीं, सुरक्षा के बाबत करीब 1200 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं जिनमें दिल्ली पुलिस भी शामिल है। सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।
यहां पर बता दें कि जेएनयू प्रशासन द्वारा हॉस्टल फीस बढ़ान के विरोध में जेएनयू के छात्र पिछले तीन सप्ताह से भी अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं, जेएनयू प्रशासन ने कहा है कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक मानदंडों और अकादमिक कैलेंडर का पालन करना छात्रों के हित में होगा। जिसके अनुसार उन्हें 12 दिसंबर से शुरू होने वाली अंतिम सेमेस्टर परीक्षा में शामिल अनिवार्य रूप से शामिल होना होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal