एक स्कूल की साइंस टीचर छात्रों को अनोखे ढंग से पढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग उनके पढ़ाने के तरीके की जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, स्पेन के वेलेडोलिड के एक स्कूल में शिक्षक वेरोनिका ड्यूक जीव विज्ञान की कक्षा में मानव शरीर के आंतरिक अंगों वाला बॉडीसूट पहनकर पहुंच गईं।
43 साल की वेरोनिक पिछले 15 साल से विज्ञान, अंग्रेजी, कला, इतिहास और स्पेनिश जैसे विभिन्न विषय पढ़ाती हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों को इमेज या बोर्ड पर पिक्चर बनाकर समझाने में कई बार मुश्किल होती है। कई बच्चे समझते हैं और कुछ नहीं। इसलिए मुझे यह आइडिया आया।