कभी बेहद प्रभावशाली रहीं उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की बुआ किम क्योंग हुई छह साल से ज्यादा समय के बाद सार्वजनिक रूप से दिखाई दी हैं। किम क्योंग उत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल सुंग की बेटी और किम जोंग उन के दिवंगत पिता किम जोंग इल की बहन हैं। देशद्रोह के आरोप में पति जेंग सोंग थेक को फांसी पर चढ़ाए जाने के बाद उनसे सभी सरकारी पद छीन लिए गए थे।
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के अनुसार, राजधानी प्योंगयांग के एक थिएटर में चंद्र नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में किम क्योंग भी मौजूद थीं। इस कार्यक्रम में किम जोंग उन भी पत्नी री सोल-जू के साथ उपस्थित थे।
उत्तर कोरिया के एक प्रमुख अखबार ने इस कार्यक्रम की एक तस्वीर भी प्रकाशित की है, जिसमें किम क्योंग उत्तर कोरिया के शासक से कुछ दूरी पर बैठी दिखाई दे रही हैं। किसी जमाने में किम क्योंग के पति जेंग की उत्तर कोरिया में नंबर दो की हैसियत थी। लेकिन दिसंबर, 2013 में किम ने उन्हें देशद्रोह के आरोप में फांसी पर लटका दिया था। फोर स्टार आर्मी जनरल के पद पर रहीं किम क्योंग को इसके बाद से नहीं देखा गया था।
अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें भी मार दिया गया है। दक्षिण कोरिया की नेशनल इंटेलीजेंस सर्विस ने अगस्त, 2017 में देश की संसद को बताया था कि डायबिटीज से पीड़ित किम क्योंग प्योंगयांग के पास रहती हैं और अपना इलाज करा रही हैं। वह सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की विभागीय निदेशक भी थीं।