छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल आज राहुल गांधी के साथ असम में करेंगे चुनाव प्रचार

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के दो दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बैठक चली। इस दौरान उनके बीच आगामी असम विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में सीएम बघेल ने बताया कि राहुल गांधी से चुनाव को लेकर चर्चा हुई है। सीएम ने बताया कि वे सात फरवरी को असम जाएंगे और वहां राहुल गांधी के साथ में चुनाव प्रचार में शामिल होंगे।

बघेल असम के मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक

कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को असम विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का मुख्य पर्यवेक्षक बनाया है। बघेल को यह जिम्मेदारी पिछले महीने ही पार्टी ने सौंपी है। जिम्मेदारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री असम का एक बार दौरा भी कर चुके हैं। 18 और 19 जनवरी को दो दिवसीय प्रवास के दौरान बघेल वहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात और बैठक कर वहां के हालात का जायजा भी ले चुके हैं।

असम में जुटी है मुख्यमंत्री की पूरी टीम

पार्टी ने एक तरफ जहां सीएम बघेल को असम का मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक बनाया है। वहीं, रायपुर पश्चिम सीट से विधायक विकास उपाध्याय को वहां का प्रभारी सचिव नियुक्त किया है। इस वजह से असम विधानसभा चुनाव के परिणाम छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए भी महत्वपूर्ण होगा। यही वजह है कि मुख्यमंत्री ने असम में अपनी टीम को सक्रिय कर रखा है। उपाध्याय के साथ सीएम के सलाहकार विनोद वर्मा, राजेश तिवारी, रचिर गर्ग, सुरेंद्र शर्मा और अरण भद्रा बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com