एजेंसी/ भिंड : मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक युवक बाइक चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. इसके बाद लोगों ने आधे घंटे तक उसकी पिटाई की, जिसकी वजह से वह बेहोश हो गया. चोर के होश में आने के बाद लोगों ने उसका जुलूस निकालते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक, भिंड शहर के हाउसिंग कॉलोनी में संजय जैन नाम के पारी की दुकान के बाहर से बाइक चुराकर ले जा रहे आरोपी को लोगो ने रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद वहां काफी भीड़ जमा हो गई.
आक्रोशित लोगों ने चोर की जमकर पिटाई करना शुरू कर दी. इसके चलते वह बेहोश हो गया. लोगों ने उसके होश में आने का इंतजार किया. ‘चोर के होश में आने के बाद लोगों ने उसका जुलूस निकालकर पुलिस के पास लेकर गए. कोतवाली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
उसके पास से तलाशी के दौरान तीन मास्टर चाबी भी बरामद हुई है. पुलिस को उम्मीद है कि उससे पूछताछ में चोरी की कई वारदातों का खुलास हो सकेगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal