अक्सर महिलाओं को किसी ना किसी ब्यूटी प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है। मस्सों की समस्या त्वचा में पपिल्लोमा वायरस के कारण होती है। इस वायरस के कारण स्किन पर छोटे, खुरदुरा, कठोर पिंड बन जाते हैं। जिन्हें मस्से कहा जाता है। चेहरे पर एक बार मस्से होने के बाद यह फैलते चले जाते हैं। जिससे चेहरे की खूबसूरती पर बुरा असर पड़ता है।

करें ये उपाय:
# केले के छिलकों में भरपूर मात्रा में ऑक्सीकरण रोधी तत्व मौजूद होते हैं जो मस्सों की समस्या को दूर करने में सहायक होते हैं। रात में सोने से पहले केले के छिलकों को मस्सों पर रब करें। अब इसे रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
# आलू और आलू के छिलके भी मस्सों की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। आलू के छिलकों को पीसकर मस्सों पर लगाएं।
# देसी घी का इस्तेमाल सभी घरों में किया जाता है। मस्सों की समस्या को दूर करने के लिए देसी घी में चूना मिलाकर मस्सों पर लगाएं।
# दिन में दो से तीन बार मस्सों पर प्याज का पेस्ट लगाने से मस्सों की समस्या जड़ से खत्म हो जाती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal