लेकिन ये बात भी बिल्कुल सच है की लडकियों में अपने चेहरे के प्रति ज्यादा संवेदनशील देखने को मिलती है। और इसिलिए वो ना जाने कौन कौन तरीके की ब्यूटी टिप्स अपनाती है तमाम तरह के फेस पैक ब्यूटी क्रीम टोनर,मेकअप और ना जाने क्या क्या, इतना ही नहीं लड़कियां अपने चेहरे की चमक पाने के लिए हप्ते में 3 से 4 बार ब्यूटी पार्लर भी जाती है। इसके साथ ही कई सारी लड़कियां तो घरेलू उपाय भी करती है अपनी सुन्दरता को बढ़ने के लिए और उसमे काफी वक्त भी लग जाता है फिर भी बहुत अच्छा परिणाम नहीं मिल पाता|
इसीलिए आज हम आपको एक ऐसे चीज के बारे में बताने वाले है जिसे एक बार इस्तेमाल करने के बाद आप बाकि की सभी ब्यूटी प्रोडक्ट्स को भूल जाएँगी और ये आपके घर में ही आपको आसानी से मिल भी जाएगी |
हम आपको एक घरेलू तरीके से फसपैक बनाने बताने है जो आप अपने घर पर ही तैयार कर सकती है इस फसपैक को बनाने के लिए आपको सिर्फ तीन चीजों की जरूरत पड़ेगी|
जिसमे की नींबू, शुगर और एलोवेरा। आपको बता दे की लेमन में विटामिन सी पाया जाता है और साइट्रिक एसिड भी पाया जाता है जो चेहरे पर ग्लो लाने में मदद करता है। एलोवेरा को तो सुन्दरता का भंडार ही कहा जाता है और इसमें ऐसे कई सरे प्राकृतिक गुण भी पाए जाते है जो आपके पर से एकने और पिंपल को दूर करता है और चेहर को बेदाग और गोरा बनाता है। शुगर में ऐसे कई गुण पाए जाते हैं और साथ ही शुगर एक प्राकृतिक स्क्रब का काम भी करता है इससे चेहरे के अंदर जमे डेड सेल्स दूर होते हैं और साथ ही डार्कनेस रिमुव हो जाता है।
फसपैक बनाने की विधि
इस फसपैक को बनाए के लिए आपको सबसे पहले एलोवेरा लेना जो मार्केट में इजीली अवेलेबल है और अगर घर में एलोवेरा का पौधा हो तब तो और भी अच्छा है आपको उसके एक पत्ते को तोड़ना है और उसके उपर का लेयर हटाकर उसका जेल निकाल लें। उसके बाद एलोवेरा जेल के उपर कुछ नींबु की बूंदें डाल दें और फिर उसके ऊपर शुगर डाल दें। अब उसी एलोवेरा से आप अपने फेस के उपर कम से कम 5 मिनट तक मसाज करें। उसके बाद इसे 15-20 तक इसे फसपैक को लगा रहने दे और जब ये पूरी तरह से सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से धुल लें। ये उपाय आपको हफ्ते में 3 से 4 बार करना है जिससे आपको एक अच्छा रिजल्ट मिलेगा जो आप खुद देखोगे|