देश भर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच देश के अलग-अलग राज्यों में सीरो सर्वे कर इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आखिर उस राज्य में कितने लोग कोरोना वायरस की जद में आ चुके हैं। इस बीच चेन्नई में हुए सीरो सर्वे से खुलासा हुआ है कि यहां अब तक 20 फीसद जनता कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी है। ग्रेटर चेन्नई कार्पोरेशन (जीसीसी) के इलाकों में कराए गए सीरो सर्वे में पता चला है कि करीब 20 फीसद आबादी यहां कोरोना संक्रमण की जद में आकर ठीक हो चुकी है।जीसीसी ने अपनी प्रारंभिक पड़ताल के बाद उक्त जानकारी दी। इसके मुताबिक सर्वेक्षण में 12 हजार लोगों का टेस्ट किया गया। इनमें से 2,673 लोगों में कभी न कभी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के साक्ष्य मिले।
जीसीसी आयुक्त जी. प्रकाश ने पत्रकारों को बताया कि इस अध्ययन का आशय यह है कि चेन्नई की 21.5 फीसद आबादी जुलाई के आखिर तक प्रतिरक्षा (इम्युनिटी) के स्तर पर पहुंच गई थी। अब प्रतिरक्षा का यह स्तर और ज्यादा होगा और इसका यह भी मतलब है कि संक्रमण की निचली दर।
उन्होंने कहा कि यह वैज्ञानिक अध्ययन कोरोना से निपटने की रणनीति बदलने में उपयोगी साबित होगा क्योंकि करीब 80 फीसद आबादी को अभी भी संक्रमण का खतरा है। इस सर्वे के लिए सैंपल 18 से 28 जुलाई के बीच जुटाए गए थे और इनकी टेस्टिंग छह अगस्त तक पूरी कर ली गई थी।