इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार 5 फरवरी से चेन्नई में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का सबको इंतजार है. अलग-अलग दावे और अनुमान लगाए जा रहे हैं, लेकिन फिलहाल इससे पर्दा नहीं हटा है. हालांकि, टीम में वापसी कर रहे कप्तान विराट कोहली ने ओपनिंग और विकेटकीपिंग के मुद्दे पर स्थिति साफ कर दी है. चेन्नई टेस्ट के लिए ऋषभ पंत को ही बतौर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा पर तरजीह दी जाएगी. वहीं ओपनिंग के लिए भी रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल की जगह बरकरार रहेगी.
चेन्नई टेस्ट (Chennai Test) के साथ भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है. इस साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे में 3 टेस्ट मैचों से बाहर रहने वाले कप्तान कोहली भी वापस आ रहे हैं. ऐसे में इस टेस्ट के मायने अपने-आप में कहीं ज्यादा बढ़ गए हैं. उस पर से ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की होड़.
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ही ये तो साफ है कि भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज में एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी. अब इस इलेवन के चेहरे क्या होंगे, इसके बारे में हर कोई अटकलें लगा रहा था. कप्तान विराट कोहली ने इनमें से कुछ अटकलों को विराम दिया है और स्थिति साफ की है.
विकेटकीपर का मुद्दा सबसे अहम था. ऋषभ पंत का बल्ले से ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन कमाल का था. ऐसे में उन्हें अनदेखा नहीं किया जा सकता. दूसरी तरफ विकेट के पीछे उनका संघर्ष भी छुपा नहीं है. ऐसे में साहा की दावेदारी भी मजबूत थी, लेकिन टीम इंडिया आने वाले सालों को देखते हुए अब पंत को ही आगे बढ़ाना चाह रही है और इसलिए पहले टेस्ट में पंत को मौका दिया जा रहा है.
मैच से एक दिन पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कप्तान कोहली ने इसकी पुष्टि की. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में पंत के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा,
दूसरा मसला है ओपनिंग का. हालांकि इसमें ज्यादा शक नहीं था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में रोहित और शुभमन ने अच्छी साझेदारियां की थीं. इसके बावजूद भारत में मयंक अग्रवाल के अब तक के प्रदर्शन को भी अनदेखा करना आसान नहीं था. लेकिन टीम ने मैच जिताने वाली प्लेइंग इलेवन में कम से कम छेड़छाड़ की कोशिश की है. कोहली ने कहा कि टीम रोहित और शुभमन को ओपनिंग में लंबा वक्त देना चाहती है. उन्होंने कहा,
इनके अलावा कोहली ने स्पिन डिपार्टमेंट के बारे में भी कुछ इशारे दिए. कुलदीप यादव की वापसी से लेकर अक्षर पटेल को टीम में शामिल करने तक, कोहली ने संकेत दिया कि दोनों को मौका मिल सकता है. कुलदीप के बारे में बोलते हुए कोहली ने कहा,
वहीं टेस्ट स्क्वॉड में पहली बार जगह बनाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को शाहबाज नदीम पर प्राथमिकता देने के बारे में कोहली ने स्थिति साफ की. कोहली ने कहा, “इसके पीछे विचार ये था कि हम रवींद्र जडेजा की जगह उनके जैसी स्किल वाले खिलाड़ी को शामिल करना चाहते थे.”