चुनिंदा मोबाइल में WhatsApp नहीं चलने से लेकर चेक पेमेंट तक, अगले माह से बदल जाएंगे ये 8 नियम, आपके लिए जानना है जरूरी

नए साल से कई नियम बदलने जा रहे हैं और कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं। इनमें चेक पेमेंट में धोखाधड़ी को रोकने के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम, देशभर के सभी चार-पहिया वाहनों के लिए अनिवार्य फास्टैग और छोटे कारोबारियों के लिए जीएसटी रिटर्न फाइल करने की नई सुविधा भी शामिल है। एक जनवरी, 2021 से इन नए नियमों के लागू होने से पहले यह जरूरी हैं कि आप इनके बारे में अच्छे से जान लें। आइए इन नियमों से जुड़ी खास बातें जानते हैं।

1. चुनिंदा फोन्स में चलना बंद हो जाएगा WhatsApp 

वाट्सएप एक जनवरी से कुछ प्लेटफॉर्म्स को सपोर्ट करना बंद कर देगा। वाट्सएप पेज ने बताया है कि वह इन डिवाइसेज को सपोर्ट करेगा: OS 4.0.3 से शुरू और नए एंड्रॉयड, iOS 9 से शुरू और नए आईफोन, KaiOS 2.5.1 से शुरू और नए चुनिंदा फोन्स सहित जियोफोन और जियो फोन टू।

2. चेक भुगतान के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम

भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 जनवरी 2021 से चेक भुगतान के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay system) शुरू करने का निर्णय लिया है। आरबीआई ने यह फैसला चेक भुगतान में धोखाधड़ी पर रोक लगाने के उद्देश्य से लिया है। इस नए नियम के लागू होने पर 50 हजार रुपए से अधिक के चेक भुगतान पर पॉजिटिव पे सिस्टम लागू होगा। ऐसे चेक भुगतान के समय चेक जारी करने वाले से डिटेल्स की दोबारा पुष्टि की जाएगी।

3. कॉन्टैक्टलेस कार्ड से लेनदेन की लिमिट बढ़ेगी 

आरबीआई ने ग्राहकों की सुविधा के लिए कॉन्टैक्टलेस कार्ड से लेनदेन की लिमिट (Contactless card transaction limit) को 2,000 रुपये से बढ़ाकर ​​5,000 रुपये कर दी है। यह नई लिमिट 1 जनवरी 2021 से प्रभावी हो जाएगी। इसके बाद 5,000 रुपये तक के पेमेंट्स कॉन्टैक्टलेस किये जा सकेंगे।

4. सभी चार-पहिया वाहनों के लिए अनिवार्य फास्टैग

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 1 जनवरी 2021 से सभी चार-पहिया वाहनों के लिए फास्टैग (FASTag) को अनिवार्य करने के निर्देश जारी कर दिये हैं। एक दिसंबर, 2017 से पहले बेचे गए चार-पहिया या एम एंड एन श्रेणी के वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य होगा। इसके लिए, केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 में संशोधन किया गया था।

5. कार की कीमतों में इजाफा (Car prices hike)

ऑटोमेकर्स साल 2021 में नई कीमत लिस्ट के साथ प्रवेश करने की तैयारी कर रहे हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी अगले महीने से अपने मॉडल्स की कीमतों में वृद्धि करना शुरू करेगी। कीमतों में वृद्धि विभिन्न मॉडल्स के हिसाब से अलग-अलग होगी। महिंद्रा, रेनॉ और एमजी मोटर ने भी जनवरी से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है।

6. दो-पहिया वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी (Bike prices hike)

दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने घोषणा की है कि बढ़ती इनपुट लागत के प्रभाव को कम करने के लिए वह 1 जनवरी 2021 से अपने वाहनों की कीमतों में 1,500 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी।

7. त्रैमासिक GST रिटर्न दाखिल करने की सुविधा

नए साल से करीब 94 लाख छोटे कारोबारियों को त्रैमासिक GST रिटर्न फाइल करने की सुविधा मिलेगी। नए नियम के अंतर्गत जिन कारोबारियों का टर्नओवर 5 करोड़ रुपये से कम है, उन्हें हर महीने रिटर्न दाखिल करने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्हें साल में केवल चार जीएसटी रिटर्न ही दाखिल करने होंगे।

8. कॉल करते समय लगाना होगा ‘0’

दूरसंचार विभाग ने लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए पहले ‘0’ लगाना अनिवार्य कर दिया है। यह नियम 15 जनवरी, 2021 से लागू हो जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com