चीन में फैले कोरोना वायरस से पूरी दुनिया किसी-ना-किसी तरह से प्रभावित हो रही है। कोरोना वायरस के कारण ही बार्सिलोना में आयोजित होने वाला दुनिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी शो मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2020 रद्द किया गया।
वहीं अब फेसुबक और इंटेल का भी एक इवेंट रद्द हो गया है। फेसबुक और चिपसेट निर्माता कंपनी इंटेल का यह इवेंट अमेरिका में 13 मार्च को होने वाला था।
वहीं इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (IBM) ने भी कोरोना वायरस के कारण 24-28 फरवरी को आयोजित होने वाली RSA साइबर सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है। कंपनी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि कर्मचारियों की सेहत कंपनी की पहली प्राथमिकता है।
बता दें कि सैन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा उन 11 स्थानों में से एक है, जहां से चीन से अमेरिका जाने वाली सभी उड़ानों को कोरोनोवायरस के कारण रद्द किया गया है।
पिछले हफ्ते भी सैन फ्रांसिस्को से यूनाइटेड एयरलाइंस की उड़ान 901 को शुक्रवार को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरने के बाद लॉकडाउन के तहत रखा गया था, क्योंकि कप्तान ने यात्रियों को बताया कि प्लेन में कोरोनावायरस का संक्रमण हो सकता है।