चीन ने एक हाई प्रोफाइल केस में बैंक के पूर्व शीर्ष अधिकारी को मौत की सजा दे दी है. 58 साल के शख्स लाई शाओमिन कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य भी रहे थे. उन पर आरोप था कि सीनियर बैंकिंग रेग्यूलेटर के रूप में काम करने के दौरान उन्होंने 2026 करोड़ रुपये घूस के तौर पर लिए. कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया था.

People’s Daily की रिपोर्ट के मुताबिक, लाई शाओमिन को कोर्ट ने 5 जनवरी को मौत की सजा सुनाई थी. शुक्रवार को उन्हें मौत दे दी गई. यह साफ नहीं है कि फांसी या फिर किस तरीके से पूर्व बैंक अधिकारी को सजा दी गई.
पूर्व बैंक अधिकारी पर यह भी आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सीक्रेट तरीके से दूसरा परिवार शुरू किया था. अपने मूल परिवार से अलग वे एक महिला के संग लंबे वक्त से पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे. सीक्रेट फैमिली के साथ उनका एक बच्चा भी था.
लाई शाओमिन ने घूस के रूप में 2026 करोड़ रुपये 2008 से 2018 के बीच लिए. शाओमिन China Huarong Asset Management Co के चेयरमैन भी हुआ करते थे. 5 जनवरी को तिआनजिन के सेकंडरी इंटरमीडियट पीपल्स कोर्ट में उन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी.
शाओमिन को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसले का रिव्यू भी किया था. फैसले के रिव्यू के दौरान यह पाया गया कि शाओमिन ने समाज को जितना नुकसान पहुंचाया है, वह उनके अच्छे कामों पर काफी भारी पड़ता है. इसी वजह से उनकी मौत की सजा बरकरार रखी गई थी.
इससे पहले शाओमिन का एक वीडियो भी प्रसारित किया गया था जिसमें वे अपना गुनाह कबूलते नजर आते हैं. सरकारी टीवी चैनल पर यह भी दिखाया गया था कि शाओमिन के बीजिंग स्थिति एक अपार्टमेंट के कई हिस्से कैश से भरे हुए मिले थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal