चीन की अकड़ देख इस्राइली PM ने भारत भेजी 13 मिसाइलें, बोले- एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को...

चीन की अकड़ देख इस्राइली PM ने भारत भेजी 13 मिसाइलें, बोले- एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को…

NEW DELHI: भारत और चीन का इन दिनों सरहद पर विवाद चल रहा है। खबरे आ रही हैं कि चीन भारत के खिलाफ युद्ध की तैयारियां कर रहा है। सीमा पर चीन हथियारों को इक्कठा करने में लगा है। एक तरफ PAK अपनी औकात दिखा रहा है तो एक ओर चीन धमकी दे रहा है।चीन की अकड़ देख इस्राइली PM ने भारत भेजी 13 मिसाइलें, बोले- एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को...अभी-अभी: मोदी का सबसे करीबी दिग्गज नेता हुआ कांग्रेस में शामिल, BJP मे आया जबरदस्त भूचाल…

भारत के कई देशों के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं। PM मोदी जून के महीने में 5 देशों की यात्रा करके वापिस लौटे है। अमेरिका, रूस और इजरायल में तो मोदी शानदार तरीके से स्वागत हुआ था। चीन भारत विवाद पर इजरायल ने कहा है कि चीन की धमकियों से भारत को डरने की जरूरत नहीं है। क्योंकि उसकी धमकी उसके माल की तरह ही है जो ज्यादा नहीं चलेगी।

 

जी-20 की बैठक में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग आपस में मिले भी, पर ऐसा नहीं लगता कि इससे बात कुछ बनेगी। भारतीय जनता चीन के प्रति अपना आक्रोश दिखाते हुए उसके उत्पाद का बहिष्कार कर अपनी जागरूकता का परिचय दे रही है। देखा जाए, तो चीन की यह धमकी बिलकुल उसके माल की तरह ही है। वह भारत पर हमले की हिमाकत कभी नहीं कर सकता। इसकी एक नहीं बल्कि कई वजहें हैं।

इजरायल भारत को सैन्य शक्ति और भारी मात्रा में हथियार भी देने लगा है। हाल ही में इस्राइल ने भारत को 13 मिसाइलें दी हैं। जिसके बाद चीन सख्ते में हैं। इजरायल ने कहा हैकि वो हर कीमत पर अपने दोस्त भारत के साथ हूं। चीन को हम चेतावनी देते हैं कि अगर उसने भारत से जल्दी अपना विवाद नहीं सुलझाया तो हम तबाही मचाने में देर नहीं करेंगे। फैसला चीन के हाथ में है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com