भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में सेना के 20 जवान शहीद हो गए हैं। इस घटना के बाद से देशवासियों में चीन के खिलाफ उबाल है।
उन्होंने चीनी सामानों के बहिष्कार की मुहिम शुरू कर दी है। अब इस मुहिम में राजनेता भी उतर आए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने चीनी सामान का विरोध किया। वहीं पूर्व सांसद पप्पू यादव चीनी मोबाइल कंपनी के बैनर पर कालिख पोतने के लिए जेसीबी पर चढ़ गए।
बिहार में जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पटना में एक जेसीबी मशीन पर चढ़कर चीनी मोबाइल फोन निर्माता के बैनर पर कालिख पोत दी।
मोबाइल के विज्ञापन के लिए लगाया गया पोस्टर काफी ऊंचा था। सड़क पर खड़ा होकर पोस्टर पर कालिख पोतना संभव न था। इसके बाद पप्पू यादव ने एक जेसीबी को बुलाया और उस पर दो सहयोगियों के साथ सवार हुए और बैनर पर कालिख पोती।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा, हम रसायनों, मोबाइल फोन के पार्ट्स और बटन का आयात करते हैं। क्या उन्हें आयात करना इतना आवश्यक है? उनका निर्माण भारत में किया जा सकता है।
हमें अन्य देशों से आयात को कम करना चाहिए विशेष रूप से चीन से। अगर लोग चीनी उत्पादों का बहिष्कार करना चाहते हैं, तो हम उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं।