चीनी नौसेना के प्रमुख ने कहा कि अपने मित्र देश पाकिस्तान की नौसेना को वह चार आधुनिक युद्धपोतों और आठ पनडुब्बियों से लैस करेगा। उसे आधुनिक बनाने के लिए वह पाकिस्तानी नौसैना की मारक क्षमता बढ़ाएगा।

चीन ने विगत 29 जनवरी को नौसैनिक मिसाइल से लैस युद्धपोत को पाकिस्तानी नौसेना के सुपुर्द किया है। चीन की पीपुल्स आर्मी (पीएलए) की नौसेना की मिसाइलों से लैस यह युद्धपोत चीनी सेना के लिए काफी अहम है। ऐसे तीस युद्धपोत चीनी नौसेना में कमीशन किए गए हैं।
पाकिस्तानी नौसेना ने चौथी श्रेणी के 054ए/पी युद्धपोत को चीन से हासिल करने के लिए वर्ष 2017 में करार किया था। चीन का कहना है कि यह उसका सबसे अत्याधुनिक युद्धपोत है। उसने इस श्रृंखला का अपना पहला युद्धपोत अगस्त, 2020 में लांच किया था।
एडमिरल एम अमजद खान नियाजी ने चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स को बताया कि पाकिस्तानी नौसेना ने आधुनिकीकरण अभियान के तहत अपने मौजूदा पुराने हथियारों की जगह वह नए हथियार हासिल कर रहा है। दोनों देशों के बीच नौसैनिक साझेदारी को देखते हुए एफ-22पी युद्धपोत मिसाइलों और हेलीकॉप्टरों से लैस होंगे। पाकिस्तानी नौसेना ने चीन से आठ हैंगोर क्लास की पनडुब्बियों, चार टाइप 054ए/पी जहाज, मध्यम श्रेणी के मानवरहित वाहनों को हासिल करने के लिए करार किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal